Ujjain Mahakal: वर्ष 2024 की अंतिम भस्म आरती, मस्तक पर त्रिशूल और डमरू से सजे महाकाल, उमड़ी भक्तों की भीड़
उज्जैन। वर्ष 2024 की अंतिम भस्म आरती पर आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई। इस दौरान बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल का पूजन सामग्री से आलौकिक स्वरूप मे शृंगार किया गया। प्रतिपदा पर भस्म आरती में चारों ओर जय श्री महाकाल की गूंज गुंजायमान हुई। जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया वह देखता ही रह गया।