Ujjain Mahakal: मस्तक पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला, भस्म आरती में निराले स्वरूप में दिखे महाकाल

आज के शृंगार की विशेष बात यह रही कि आज भस्मआरती में बाबा महाकाल को चन्दन का लेप और मस्तक पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला पहनाकर शृंगारित किया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती कर भोग भी लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे।