Ujjain: महाकाल मंदिर के नवागत प्रशासक अनुकूल जैन बोले- भक्तों को सुलभ तरीके से दर्शन करवाना हमारी प्राथमिकता
उज्जैन। उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नवागत प्रशासक अनुकूल जैन ने कार्यालय कलेक्टर जिला उज्जैन द्वारा जारी आदेश क्रमांक स्थापना 2024/6708 उज्जैन द्वारा मंगलवार दोपहर को श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन उपरांत कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक एवं मंदिर की शाखाओं के प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशासक अनुकूल जैन ने सभी प्रभारियों से चर्चा में कहा कि उज्जैन की पहचान श्री महाकालेश्वर मंदिर से है और श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन करवाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। श्री महाकालेश्वर मंदिर का वैभव सर्वविदित है। इसलिए बाहर से आने वाले श्रद्धालु एक अच्छी छवि लेकर उज्जैन से जाए। अनुकूल जैन ने कहा कि सभी लगातार सेवाभाव से कार्य करें। ऐसा कोई कार्य न करें, जो अशोभनीय हो, जितना हो सके सकारात्मक रूप में मंदिर की व्यवस्थाओं एवं भौतिक विकास में सहयोग करें।