Ujjain: कल रात 12 बजे खुलेंगे श्रीनागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट, साल में एक बार 24 घंटे के लिए खोलने की परंपरा
8 अगस्त की रात्रि को खोले जाएंगे मंदिर के पट
8 अगस्त गुरुवार की रात्रि 12 बजे पट खुलेंगे। पट खुलने के बाद रात्रि 12 बजे विशेष पूजा-अर्चना के साथ आम भक्तों के लिए मंदिर के खुल जाएंगे और श्री नागचन्द्रेश्वर महादेव के 9 अगस्त शुक्रवार को लगातार 24 घंटे दर्शन होंगे। मंदिर के पट रात्रि 12 बजे बंद होंगे।
श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान की होगी त्रिकाल पूजा
नागपंचमी पर्व पर भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर की त्रिकाल पूजा होगी। इसमें गुरुवार 8 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे पट खुलने के पश्चात श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनितगिरी महाराज एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति कलेक्टर एवं अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रथम पूजन व अभिषेक किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा शुक्रवार 9 अगस्त को ही श्री महाकालेश्वर भगवान की सायं आरती के पश्चात श्री नागचन्द्रेश्वर जी की पूजन-आरती श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों द्वारा की जाएगी।