यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटारा, सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्टः कोई नुकसान नहीं, अब 72 दिन में जला देंगे सारा कचरा

13

पीथमपुर। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के हो रहे निस्तारण के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट के समक्ष प्रदेश सरकार ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी। अदालत के समक्ष सरकार की ओर से बताया गया कि पीथमपुर में ट्रायल रन पूरी तरह से सफल रहा है। वर्तमान में तकरीबन 270 किलो प्रति घंटे की दर से कचरा जलाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट भी पूरी तरह से सक्सेसफुल रही है। सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि इस गति से कचरा जलाया जाता है तो आगामी 72 दिनों में पूरा कचरा जल दिया जाएगा। जिसके बाद अदालत ने राज्य सरकार को 72 दिनों में जहरीला कचरा जलाकर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

अदालत ने सरकार को यह भी आदेश दिए कि इस पूरे मामले में नियमों का पूरी तरह से पालन हो और किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही वहां के स्थानीय निवासियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निगरानी में यह पूरा कचरा जलाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.