अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बेटे की मौत, पिता और नाती जबलपुर रेफर, घर लौटते समय हुआ हादसा

28

दमोह। दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात राजाबंदी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें बेटे की मौत हो गई और पिता व नाती गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक सवार तीनों लोग रनेह गांव से हिंडोरिया लौट रहे थे। राजाबंदी गांव के पास हुए हादसे में बाइक चालक दिलीप शर्मा (38) की मौके पर ही मौत हो गई और दिलीप के पिता ओमकार शर्मा (65) और बेटा पियूष (6) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ओमकार और पियूष को पहले 108 एंबुलेंस से पटेरा अस्पताल ले जाया गया।

 

पटेरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। वहां ड्यूटी डॉक्टर महेश सिंह ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हंड्रेड डायल के प्रधान आरक्षक चंद्रकांत पांडे और रूपलाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सुरक्षित कराया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सड़क हादसे में अकाउंटेंट की मौत
दमोह-कटनी मार्ग पर टोल प्लाजा के आगे बड़ी टेक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हिंडोरिया थाने में पदस्थ एएसआई जागेश्वर साहू ने बताया कि दमोह के ग्राम नोनपानी निवासी रज्जू पिता भरोसे सिंह 55 छत्तीसगढ़ में प्रदूषण नियंत्रण विभाग में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ हैं। जो नोनपानी गांव आए थे। वह अपने गांव से बाइक से मझगुंवा जा रहे थे।

इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हिंडोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.