दिल्ली विधानसभा में हंगामा, आतिशी समेत सभी आप विधायक निलंबित

25

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को हंगामे के साथ कार्यवाही शुरु हुई। एलजी के अभिभाषण के बीच में ही आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे। इससे नाराज स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत आप के सभी विधायकों को विधानसभा से पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया। एलजी ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार पांच प्रमुख चीजों पर काम करेगी जिसमें यमुना, प्रदूषण, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितकरण शामिल है। एलजी के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायक मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे।
उधर आप विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए1 मीडिया से बात करते हुए विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सीएम दफ्तर और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर निकालकर पीएम मोदी की फोटो लगा दी है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम मोदी बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं? इसके खिलाफ आप ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक बाबा साहेब की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.