US: ट्रंप का एलान- हैरिस को हराया तो मस्क को दे सकते हैं कैबिनेट में जगह

141
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट में टेस्ला के सीईओ को जगह मिलने को लेकर चर्चाओं का आलम है। इस बीच एक यूजर की पोस्ट में एलन मस्क ने चर्चाओं को हवा दे दी है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि एलन मस्क को सक्षमता विभाग की पेशकश होगी। इस पर मस्क ने जवाब देते हुए लिखा कि बिल्कुल सही नाम। मस्क की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क ने कहा था कि ‘मेरी इच्छा है कि सरकारी खर्च का प्रबंधन करने में वह सरकार की मदद करें। मुझे लगता है कि सरकार एक आयोग बनाए, जो करदाताओं के पैसों के सही खर्च का ध्यान रखे। मुझे ऐसे किसी आयोग की मदद करने में बहुत खुशी होगी।’ मस्क के बयान पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘इस प्रस्ताव पर विचार करके उन्हें खुशी होगी।’ ट्रंप ने घोषणा की थी कि अगर वह व्हाइट हाउस पहुंचते हैं तो मस्क को कैबिनेट पद की पेशकश करेंगे। इसके बाद एक्स पेज सर डोगे ऑफ द कॉइन पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) और बाद में एक हंसने वाला इमोजी बनाया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि बिल्कुल सही नाम। मस्क का यह जवाब वायरल हो गया। इस पर लोग लगातार टिप्पणी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू

मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं और मई में भी अमेरिकी मीडिया में अफवाहें थीं कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वे एलन मस्क को सलाहकार बनाया जा सकता है। अब दोनों लोगों की ताजा बातचीत से उन चर्चाओं को और बल मिला है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि मस्क अपनी नौकरी के लिए साक्षात्कार दे रहे हैं।’ एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘भूमिका पाने का यह कितना बढ़िया तरीका है, मस्क वास्तव में एक ट्रेंडसेटर हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इस आदमी की आईक्यू इतनी शानदार है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’

बातचीत के दौरान दोनों के बीच परमाणु ऊर्जा से बिजली बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अक्सर परमाणु ऊर्जा से बिजली बनाने के तरीके को अनदेखा किया जाता है और अतीत में हुईं कुछ घटनाओं से इसका नाम खराब हुआ है। हमें परमाणु ऊर्जा को अच्छा नाम देना होगा। इस दौरान ट्रंप ने मस्क से कहा कि हम इसका नाम आपके नाम पर रखेंगे या कुछ और। ट्रंप के इस बयान से भी लगा कि ट्रंप भी सत्ता में आने पर मस्क को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.