उत्तराखंड. उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा के सुरंग में फंसे 41 मजदूर को बाहर निकालने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। कई दिनों की मशक्कत के बाद इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर पूरे देश में चर्चा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल से निकल रहे सभी को गले लगाकर उनका स्वागत किया है। इसी के साथ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने ऐलान किया है कि बौखनाग बाबा का मंदिर बनाया जाएगा। साथ ही सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपये का चेक भी दिया जाएगा।
https://twitter.com/narendramodi/status/1729521654584479876?t=Qtf1DAdjew__0bSUP5yUDg&s=19
मजूदरों को निकाले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोशल मीडिया पर संदेश दिया है। पीएम मोदी ने लिखा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।..मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।