उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की जान बचाने में जबलपुर के सिंद्धात ने निभाई अहम भूमिका

113

जबलपुर । उत्तरकाशी के टनल अभियान में संस्कारधानी जबलपुर के सिंद्धात पाल ने अहम भूमिका निभाई है। अभियान में विश्व व्यापी विशेषज्ञों में संस्कारधानी के सिद्धांत पाल की अहम भूमिका रही। प्रधानमंत्री कार्यालय के विशेष आव्हान पर आई पीजी फोटोनिक्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड ग्रेटर नोयडा कंपनी में सिनियर सर्विस इंजिनियर के पद पर कार्य करने का 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले सिद्धांत पॉल अपने साथियों के साथ 66 मीटर लंबी सुरंग में अत्यंत कठिनाइयों के बीच आगर मशीन के ट्रेट ब्लेड को लेजर कटिंग के माध्यम से आधे घंटे के समय सीमा में काटकर मजदूरों को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। सिद्धांत पाल विजय नगर निवासी समीर बरन शर्माला पाला के ज्येष्ठ पुत्र हैं। बंग समाज के अध्यक्ष मुक्ता रॉय, सचिव सुजीत बैनर्जी एवं आलोक बोस ने इस उपलब्ध के लिए पाल परिवार को नगर प्रदेश एवं भारत को गौरानवित करने एवं बंग समाज का नाम रोशन करने का साधुवाद दिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.