पिकअप वाहन पलटने के चलते घायल हुए मजदूरों के अनुसार बावनगजा के भेरूघाट के उतार पर वाहन चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान कुछ लोग घाट के समीप नाले तक जा गिरे। घटना के दौरान बड़वानी के नवनिर्वाचित विधायक राजन मंडलोई और उनके समर्थक पाटी क्षेत्र के ग्राम बूदी से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ देख उन्होंने अपने दो-तीन वाहनों में तत्काल घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। इसी बीच शेष घायलों को वहां पहुंची 108 एंबूलेंस से भिजवाया गया। हालांकि सभी घायलों के अस्पताल पहुंचने के बाद विधायक मंडलोई भी अस्पताल पहुंचे और वहां घायल के उपचार की व्यवस्था करवाई और उनके हाल-चाल जाने।
अस्पताल में समय से नहीं शुरू हो पाया इलाज
बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर पाटी विकासखंड के ग्राम देरवालिया और आसपास के गांव-फलियों के निवासी हैं। जिला अस्पताल में देर शाम तक घायलों को लाने की प्रक्रिया चलती रही। हालांकि पहली खेंप में आए घायलों को करीब 15-20 मिनट तक कोई देखने वाला नहीं मिला। इमरजेंसी ओपीडी में तैनात डॉक्टर भी दूर से देखते नजर आए। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार शुरू किया और अन्य डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरएमओ डॉ. चेतन ब्राह्मणे की मौजूदगी में घायलों को बरामदे में औपचारिक मरहम पट्टी कर वार्डो में भर्ती कर उपचार शुरू करवाया गया।
छोटी बच्ची की हालत गंभीर, किया रेफर
वहीं हादसे के बाद घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल तक पहुंचने वाले बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने बताया कि बावनगजा घाट के आगे के, पाटी के तरफ एक वाहन पलट गया था, जिसमें लोग घायल हुए थे। हम लोग एक कार्यक्रम में से लौटकर पाटी की तरफ से आ रहे थे, तो हमने देखा कि कुछ घायल पड़े हैं। तब हमने मेरी खुद की गाड़ी में और कुछ साथियों की गाड़ी में उन घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाये थे। थोड़ी देर बाद 108 एंबुलेंस भी आ गई थी, तो बाकी लोगों को उसमें लेकर आए थे। विधायक ने कहा कि अभी हम यहां ट्रामा सेंटर में भी देख कर आए हैं। बाकियों की स्थिति तो अच्छी है लेकिन एक छोटी बच्ची है, उसका हाथ फैक्चर हुआ है। उसमें क्रश इंज्युरी के कारण डॉक्टर का कहना है कि उसको इंदौर रैफर करना पड़ेगा।