बहुत खुश हूं और सार्थक चर्चाओं के लिए उत्सुक भी

राहुल गांधी का डलास में आत्मीय स्वागत

23

टेक्सास। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान रविवार को राहुल टेक्सास के डलास पहुंचे, जहां भारतीय प्रवासी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया। इससे अभिभूत व भावविभोर हुए राहुल ने कहा कि वो यहां आकर बेहद खुश हैं और अब सार्थक चर्चाओं के लिए उत्सुक हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टेक्सॉस में हुए स्वागत की अपने सोशल मीडिया एकाउंट में कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, कि टेक्सास के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों द्वारा मेरा जो स्वागत किया गया, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए खासा उत्सुक हूं, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेंगी।

प्रवासी भारतीयों में भी उत्सुकता
गौरतलब है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह पहली अमेरिकी यात्रा है। इस यात्रा के दौरान राहुल 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाली अनेक महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेने वाले हैं। इसे लेकर प्रवासी भारतीयों में खासी उत्सुकता देखी गई है। दरअसल राहुल की यात्रा पर आईओसी प्रमुख सैम पित्रोदा पहले ही कह चुके हैं कि राहुल गांधी से बात करने के लिए यहां प्रवासी भारतीय, प्रमुख व्यवसायी, बिजनेस लीडर, तमाम छात्र, राजनीतिक नेता बेहद उत्सुक हैं।

अहम मुद्दों पर जनसमर्थन जुटा रहे राहुल
यहां बतलाते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, साल 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही जनहित के अनेक मुद्दों को न सिर्फ उठाते दिखे हैं, बल्कि उन्होंने लोगों का समर्थन हासिल करने में भी पहल की है। यह तो सभी जानते हैं कि राहुल को लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली और वायनाड सीट से जीत मिली थी, हालांकि, उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट को संसदीय नियम के चलते छोड़ा और रायबरेली सीट से सांसद बनना ठीक समझा है। इसके साथ ही जून माह में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें लोकसभा में विपक्ष का नेता (एलओपी) भी चुन लिया गया। ऐसे में विपक्ष के नेता राहुल गांधी देश और जनहित से जुडे अनेक मुद्दों पर जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं, इससे यह दौरा और भी अहम हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.