जबलपुर में आदिवासियों से भरी बस लेकर थाने पहुंचे वीएचपी कार्यकर्ता, बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के लगाए आरोप

17

जबलपुर। जबलपुर के रांझी थाने में एकाएक आदिवासियों से भरी बस लेकर वीएचपी के कार्यकर्ता आ धमके। आरोप था कि मंडला जिले से बस भरकर आदिवासियों को जबलपुर लाकर भंवरताल पार्क स्थित चर्च में इनका धर्मांतरण कराया जाना था। सूचना मिलने पर वीएचपी कार्यकर्ताओं ने बस को बीच रास्ते ही रोक लिया।

पुलिस को नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
प्रथम दृष्टया पुलिस को पूरे मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि बस में सवार मंडला निवासी आदिवासियों के दस्तावेज चैक किए गए, जिनमें सभी के सभी क्रिष्चियन समुदाय के लोग पाए गए। इधर वीएचपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 5 लोग इन सभी को मंडला से लेकर जबलपुर आ रहे थे, जिनकी वेषभूषा पादरी जैसी है। कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि मंडला से 3 बसें भरकर लोग जबलपुर आए हैं लेकिन उनके द्वारा बस रूकवाए जाने की खबर लगते ही दो बसें किसी और रास्ते से भागने में कामयाब हो गईं।

मंडला पुलिस से ली जा रही सूचना
इधर बस सवार लोगों के दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ के बाद रांझी पुलिस ने मंडला पुलिस से संपर्क किया है। ताकि पूरे मामले की तफ्तीश की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.