MP Politics: कांग्रेस को बड़ा झटका, विदिशा जिलाध्यक्ष, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक भाजपा में हुए शामिल
रामलला का आमंत्रण ठुकराने से हो रही थी घुटन
विदिशा के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे ने कहा कि हमने मोदी जी की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है। मैं निश्चित तौर से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि जिस पार्टी ने 500 साल से टेंट में रह रहे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराई, उसमें मुझे शामिल किया गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार किया था। तभी से हम कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे। मैं उस परिवार से हूं, जिसने 70-80 साल से पहले विदिशा में रामलला का दरबार बनाया है। मेरे जितने व्यवसाय हैं, वह सभी भगवान श्री राम के नाम से हैं। मेरा निवास श्रीराम कुटी हो या श्रीराम निवास हो, हम राम में अगाध आस्था रखते हैं। मेरे पिताजी का तो नाम रामसेवक कटारे हैं। वहीं, अहिरवार ने कहा कि मोदीजी ने दस साल में वह करके दिखाया है, जो अब तक किसी ने नहीं किया था। मैंने उनकी रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है।
कांग्रेस ने राकेश कटारे को हटाया
राकेश कटारे भाजपा में शामिल हो रहे थे, उससे पहले ही कांग्रेस ने आदेश जारी कर उन्हें पार्टी से निकाल दिया। संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि राकेश कटारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के पालन में निष्क्रिय रहे। इस वजह से उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से तत्काल मुक्त किया जाता है।