जागरूक बच्चों ने रोकी बाल तस्करी की साजिश, नौरोजाबाद में दर्जन भर मासूमों के अपहरण का मामला उजागर

21
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बोदली में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसे बाल तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम रहठा से करीब दर्जन भर मासूम बच्चों को एक अज्ञात ऑटो चालक द्वारा अपहरण कर ले जाया जा रहा था, लेकिन बच्चों की जागरूकता और सूझबूझ से यह साजिश समय रहते उजागर हो गई और सभी बच्चे सुरक्षित घर लौट सके। मिली जानकारी के अनुसार, एमपी 54 जेड ए 3436 नंबर के एक संदिग्ध ऑटो से एक अज्ञात चालक लगभग 10 से अधिक बच्चों को ग्राम रहठा से ग्राम बोदली की ओर लेकर जा रहा था। इसी दौरान ऑटो में सवार कुछ बच्चों ने समझदारी दिखाते हुए खुद को किसी तरह उस स्थिति से निकाला और भागकर अपने घर पहुंचे। बच्चों ने परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से ग्राम बोदली में संदिग्ध ऑटो को पकड़ लिया गया, जिसमें कई मासूम सवार थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में सवार एक-दो बच्चों के हाथ रस्सी से बंधे हुए भी पाए गए, जिससे मामले की गंभीरता और अधिक बढ़ गई। अपहृत सभी बच्चे 10 वर्ष से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से संदिग्ध ऑटो चालक फरार है, जिससे उसकी मंशा का पता फिलहाल नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस इस पूरे प्रकरण को बाल तस्करी के संदर्भ में देख रही है और गंभीरता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.