जबलपुर : गांव में पुतले लटकाकर ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, जमीन वापस दिलाने की मांग 

46
जबलपुर। जमीन वापस मांगने के विरोध में एक गांव के दर्जनों लोगों द्वारा अनोखे तरीके से आगामी लोकसभा चुनावो में मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। ग्रामीण वासियों द्वारा क्षेत्र के हर गली चौराहों में पुतला टांगकर उसमें जमीन नहीं तो वोट नहीं के नारे लिखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। संबंध में सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम हरगढ़ के आदिवासी लोगों का कहना है कि उनके द्वारा सन 1980 से क्षेत्र की जमीनों पर खेती बाड़ी की जा रही थी। उनका कहना है कि क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया बनाने के कारण सरकार द्वारा उनसे जमीन छीन ली गई।
ग्रामीणों द्वारा यह मांग की जा रही है कि उन्हें खेती-बाड़ी करने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए। नहीं तो आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। इस संबंध में सिहोरा एसडीएम का कहना है कि हरगढ़ ग्राम के लोगों द्वारा जमीन दिलाने की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि ग्रामीण वासियों द्वारा इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.