दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र की बनवार चौकी के समीप गढ़िया मानगढ़ गांव में सोमवार रात दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हथियार चले। हमले में दोनों पक्षों के करीब आठ लोगों घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची। दोनों ही पक्षों के लोगों ने अलग-अलग बयान दिए हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। आखिर घटना का वास्तविक कारण क्या है। पुलिस ने बताया कि गढ़िया मानगढ़ गांव के एक पक्ष में नरेश यादव पिता भागचंद 40, अन्नू पिता मदन 30, भागचंद्र पिता हर प्रसाद 53, राकेश पिता भागचंद 35, जगदीश पिता परमलाल 50 को सिर, हाथ पैर और अन्य जगह चोट आई है। इन्होंने गांव के ही रघुवीर यादव के परिवार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के रघुवीर पिता हल्काई यादव 44, बाबू पिता हल्काई यादव 30 और कृष्णा पिता हल्काई यादव 22 को भी सिर, हाथ और पैर और जगह चोट आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.