21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग, मणिपुर में फायरिंग में 3 घायल, बंगाल में हिंसा से मतदान प्रभावित

मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियारबंद लोग

527
नई दिल्ली  दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

बीजेपी जॉइन कर चुके छिंदवाड़ा महापौर ने नकुलनाथ के लिए मांगा समर्थन

एमपी में छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने कुछ दिन पहले बीजेपी जॉइन की थी। लेकिन उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट नकुलनाथ के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, कुछ दिन पहले मैंने किसी राजनैतिक दल को जॉइन किया, इसी दिन से मुझे घुटन महसूस हो रही थी। लगा रहा था कि विक्रम उस इनसान के साथ गलत कर रहे हो, जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया और यहां के लोगों के दुख-दर्द में मदद की।’

मुरादाबाद में मुस्लिम महिला कर्मचारियों को बुर्का पहनाकर तैनात किया

मुरादाबाद के डीएम ने फर्जी मतदान को रोकने के लिए एक अनूठी पहल की है। मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिला कर्मचारियों को बुर्का पहनाकर तैनात किया गया है। ये महिला कर्मचारी मतदान के लिए आने वाली बुर्कानशीं मतदाताओं का हिजाब उठाकर आईडी पर लगे फोटो से उनका मिलान कर रही हैं।

सहारनपुर में EVM खराब, 1 घंटे मतदान रुका

यूपी के सहारनपुर की कोतवाली मंडी के झोटे वाला में बूथ संख्या 62 पर EVM खराब हो गई। 1 घंटे से मतदान रुका रहा। वोट डालने के लिए आए कुछ वोटर परेशान होकर घर लौट गए।

मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियारबंद लोग
मणिपुर के एक मतदान केंद्र में हथियारबंद लोगों को घुसने की खबर है। मणिपुर के इंफाल ईस्ट में स्थित खोंगमान मतदान केंद्र यह घटना घटी।

बंगाल में हिंसा की घटनाओं से मतदान प्रभावित
पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिहाज से संवेदनशील कूचबिहार निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के साथ ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तीन संसदीय सीटों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गयीं। टीएमसी और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी क्रमश: 80 तथा 39 शिकायतें दर्ज करायी हैं। ज्यादातर शिकायतें कूचबिहार और अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से दर्ज करायी गयी हैं। अधिकारियों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कूचबिहार में 33.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में क्रमश: 35.20 और 31.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
बंगाल में कूच बिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया राय चौधरी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि ‘हिंसा हो रही है। मैंने अपना वोट दे दिया है। चुनाव आयोग सही से काम नहीं कर रहा है। लोगों को डराया जा रहा है। भाजपा और टीएमसी हिंसा में लिप्त हैं। कांग्रेस शांतिपूर्ण पार्टी है।

भाजपा नेता सतीश पुनिया बोले- सभी को स्थायी सरकार चाहिए
मतदान करने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, ‘NDA के 400 पार, भाजपा के 370 और राजस्थान में मिशन 25…माहौल भरोसे का है, देश के भविष्य का है। सभी को एक स्थायी सरकार चाहिए, विजन वाली सरकार चाहिए। जिस सरकार ने काम किया, वो सरकार चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे…कांग्रेस अपनी ताकत पर राजस्थान की 25 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ पा रही।’

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ अधिकारी घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए एक आईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के अधिकारी घायल हुए हैं। सीआरपीएफ अधिकारी भैरमगढ़ इलाके में चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान हुए विस्फोट में वे घायल हो गए। घायल सीआरपीएफ अधिकारी को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया है। बीजापुर पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘बड़े अंतर से जीतेंगे जमुई’
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ‘जमुई की सीट हम एक बड़े अंतर के साथ जीतने जा रहे हैं और यही माहौल चारों सीट पर है। गठबंधन में मजबूत होकर हमने अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया। INDI गठबंधन से RJD के अलावा कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया। अभी तक कांग्रेस का कोई बड़ा नेता सक्रिय रूप से नहीं दिखा। वे लोग जानते हैं कि ये चुनाव उनके लिए हर बार से ज्यादा कठिन है। पहले चरण की चारों सीटें हम जीत रहे हैं।’

नगालैंड के पर्यटन मंत्री ने किया मतदान
नागालैंड पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना ने मतदान किया। उन्होंने कहा ‘आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। सभी नागरिकों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने के लिए मतदान करना चाहिए।’

झुंझुनूं में आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौड़कर मतदान किया

राजस्थान में झुंझुनूं के आईआरएस अधिकारी सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर मतदान किया। सुशील सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गांव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ (हाफ मैराथन) लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचे। उसके बाद मतदान किया। उनका बेटा साइकिल चलाकर साथ रहा। सुशील ने मई 2019 के लोकसभा चुनाव और नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अपने परिवार एवं मित्रों के साथ मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ लगाकर मतदान किया था और मतदाताओं को मतदान के प्रेरित किया था।

 

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने नागपुर में मतदान किया


दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में मतदान किया। अभी ज्योति की उम्र 30 साल है। 18 साल की उम्र से पहले उनकी लंबाई 2 फीट 0.3 इंच थी। 18 साल के बाद उनकी लंबाई 2 फीट 0.7 इंच थी। इसके बाद वह दुनिया की सबसे छोटी महिला बन गई। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.