JABALPUR: “हम सब ने यह ठाना है – भारत स्वच्छ बनाना है”

150

जबलपुर। भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली तथा क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के संरक्षण, डॉ शोभाराम मेहरा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन व डॉ. देवांशु गौतम कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस ओपन यूनिट के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 03 दिवसीय स्वच्छता कार्यशाला एवं गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस पर स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन करते हुए स्वच्छता श्रमदान परिसर निर्माण, पॉलिथीन मुक्त परिसर एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली इस दौरान स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन राजशेखर भवन, विक्रम साराभाई भवन, विज्ञान भवन सहित सरस्वती विहार, पचपेड़ी, साउथ सिविल लाइन के मुख्य मार्ग आदि स्थानों में स्वच्छता श्रमदान करते हुए स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

स्वच्छता के लगाए नारे
स्वयंसेवक ने स्वच्छता श्रमदान करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए “हम सब ने यह ठाना है – भारत स्वच्छ बनाना है” “शहर को स्वच्छ कौन करेगा – हम करेंगे हम करेंगे”
“प्रकृति के दुश्मन तीन – पाउच पानी पॉलीथिन” जैसे प्रेरक नारों के साथ रैली निकाली।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ शोभराम मेहरा, डॉ देवांशु गौतम, डॉ प्रज्ञा दुबे, डॉ. शिव चंद्र वलके, अरविंद लोधी, अमित शिवहरे, निखिल गुप्ता, अभिलाषा चौधरी, दीक्षा सोनी,सौरभ प्रजापति, चक्रधर सिंह, अनिमेष रजक, अभी साहू, अमान काछी सहित विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.