पहाड़ी इलाकों में बदला मौसम… चमोली समेत इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

9
देहरादून। उत्तराखंड में आज भी मौसम बदला हुआ है। पहाड़ में जहां बारिश हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाए हैं। उधर, कई जिलों में आज बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल व हरिद्वार जिले में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

बारिश-बर्फबारी का तापमान पर नहीं दिखा असर

पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी होने से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जबकि मैदानी इलाकों में सुबह करीब दस बजे से साफ हुए मौसम से तापमान में तीन से चार डिग्री तक का इजाफा रिकॉर्ड किया गया। आंकड़ों पर नजर डाले तो देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 30.2 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री इजाफे के साथ 14.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सभी मैदानी इलाकों में ऐसा ही हाल रहा। वहीं, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमाान सामान्य से तीन डिग्री कमी के साथ 14 व टिहरी में पांच डिग्री कमी के साथ 15.7 डिग्री दर्ज किया गया।

बारिश से सुधरा एक्यूआई

आधी रात से शुरू हुई बारिश के बाद दून में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) में सुधार देखने को मिला। बारिश से पहले दून का एक्यूआई जो 60 से 70 तक था वह 45 से 55 तक पहुंच गया। एक्यूआई सुधरने से दमा के मरीजों को राहत मिली।
Leave A Reply

Your email address will not be published.