UP Weather Update: मौसम विभाग ने कोहरे और सर्दी को लेकर की भविष्यवाणी

2 दिसंबर तक होंगे ये अहम बदलाव

13

लखनऊ । उत्तर प्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है। मंगलवार के दिन की शुरुआत जहां कोहरे से हुई तो दिन चढ़ने के साथ अच्छी धूप भी निकली। कोहरे का यह असर कमोवेश पूरे यूपी में देखने को मिला। सर्दियों के मौसमी उतार-चढ़ाव तेजी से शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को सीजन का पहला घना कोहरा प्रदेश में छाया रहा। फुर्सतगंज रायबरेली में तो दृश्यता 20 मीटर तक ही रही। वहीं लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या में 50 मीटर तक रही दृश्यता। मौसम विभाग ऐसे ही हाल एक दो दिन तक बने रहने के आसार जता रहा है। साथ ही दो दिसंबर से प्रदेश में बारिश के भी आसार हैं।

बारिश होने के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 29 नवंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बनाएगी। इसके चलते अरब सागर से आ रही नमी का प्रभाव दो दिसंबर तक बना रहेगा।

इसके साथ ही पुरवा हवा चलने के कारण दो दिसंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। प्रदेश के पश्चिमी भाग में 30 नवंबर तक और दक्षिण उत्तर प्रदेश में दो दिसंबर तक बूंदाबांदी के साथ ही छिटपुट बारिश हो सकती है। आगामी एक दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.