जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। मण्डलों के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाडिय़ों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरुक भी किया जाता है। इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है। रेलवे द्वारा अक्टूबर माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 956 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 1 लाख 55 हजार 790 रूपये जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार पमरे के तीनों मंडलों पर अप्रैल माह से अक्टूबर तक सात माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 7 हजार 329 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 11 लाख 8 हजार 520 रूपये जुर्माना वसूला गया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.