आधी रात में घरों की डोर बेल बजा रही स्त्री कौन? वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बढ़ाई गश्त

48
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रहस्यमयी महिला अजीबोगरीब तरीके से घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है। इस घटना को देखकर आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम की गश्त बढ़ा दी गई है।  जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्वालियर के राजा की मंडी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है, जिसका चेहरा स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा। वह लोगों के घरों की घंटियां बजाती हुई आगे बढ़ती जा रही है। लोगों बताया कि घंटी की आवाज सुनकर घर के अंदर से आवाजें दी गईं तो महिला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह, चुपचाप घंटी बजाकर आगे बढ़ती रही।

महिला को देखे भागते दिखे जानवर
वायरल वीडियो में एक असामान्य घटना भी देखने को मिल रही है। जब महिला इलाके के घरों की घंटियां बजाते हुए आगे बढ़ रही थी तो पास में खड़े कुछ आवारा कुत्ते और गायें अचानक डरकर भागने लगे। वीडियो में दिख रही महिला को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने इस महिला को देखा है, उनकी तबीयत बिगड़ रही है।

 

इलाके में बढ़ाई गई गश्त 
किसी महिला के रात में घरों की घंटी बजाने का मामला और वायरल वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी पहुंचा है। वीडियो देखकर वरिष्ठ अधिकारियों ने इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस की टीमें घटना वाले इलाके में रात को लगातार गश्त कर रही हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.