फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया तो महिला ने कुत्ते को डुबो-डुबोकर मार डाला, गिरफ्तार

27

वॉशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर एक महिला को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। आरोप था कि महिला ने एयरपोर्ट के वॉशरूम में कुत्‍ते को डुबो-डुबोकर मार डाला। वजह ये थी कि कागजी कार्यवाही में गड़बड़ी के कारण अपने पेट को अंतरराष्ट्रीय उड़ान में ले जाने की इजाजत महिला को नहीं मिली थी। फिर वो फ्लोरिडा हवाईअड्डे के बाथरूम में पहुंची और मौका पाकर कुत्ते को डुबो दिया और उसकी डेड-बॉडी को डस्‍टबीन में फेंककर अपनी फ्लाइट पकड़कर चलती बनी। अब इस महिला को लेक काउंटी के अधिकारियों ने पशु दुर्व्यवहार के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। बाद में उसे यूएसडी 5,000 की जमानत पर रिहा कर दिया गया। ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने कहा, यह कार्य जानबूझकर किया गया था और इससे जानवर की नृशंस और अनावश्यक मौत हुई।
जानकारी के मुताबिक टाइविन नामक 9 साल के पेट डॉग की हत्‍या की जांच पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। एयरपोर्ट के वॉशरूम में सफाई कर्मचारी ने कूड़ेदान की थैली में कुत्ते का शव पाया था। सफाई कर्मचारी ने महिला को वॉशरूम के अंदर फैला हुआ कुछ सामान उठाते हुए पेट डॉग के साथ देखा था। इसके बाद वो एक इमरजेंसी कॉल पर चला गया। 20 मिनट बाद लौटा तो टाइविन को कूड़ेदान में मरा पड़ा था। कुत्ते के साथ टंगे टैग पर महिला का नाम और फोन नंबर लिखा था। सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि लैटम एयरलाइंस के काउंटर पर महिला कुत्‍ते के साथ मौजूद थी और बातचीत कर रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.