Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
लखीमपुर खीरी।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले रमियाबेहड़ ब्लॉक के ग्राम मिझरिया में अंधविश्वास में एक तांत्रिक महिला ने मासूम पर बहुत अत्याचार किया है। महिला ने शैतान का साया बताकर तीन साल की बच्ची के दोनों हथेलियों को कंडे के बीच रखकर जला दिया। इसके बाद थप्पड़ों से पीटा, फिर तख्त पर पटक दिया। इससे मासूम की हालत बिगड़ गई और वह बदहवास होकर गिर पड़ी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत बता जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजन तांत्रिक महिला के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं। ग्राम मिझरिया निवासी संदीप राज की तीन वर्षीय पुत्री माही को कई दिनों से बुखार की शिकायत थी। वह उनकी इकलौती पुत्री है। परिजनों का कहना था कि कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बुखार के साथ ही माही को झटके आने लगे। मामला एक सप्ताह पुराना है।