भारत-न्यूजीलैंड मैच के चंद घंटे पहले BCCI पर लगा बड़ा आरोप… आखिरी वक्त पर पिच बदली 

84
भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज बुधवार को विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदलने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था, उसकी जगह दूसरी पिच पर अब मैच होगा। जानकारी के मुताबिक ये मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाना है।
पहले 7वें अब 6वीं पिच पर होगा मैच
 भारत एवं न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की 7वें नंबर की पिच पर खेला जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये 6वें नंबर की पिच पर होगा। 7वें नंबर की पिच फ्रेश थी और इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। वहीं, 6वें नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के 2 मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है। BCCI पर लगे टीम इंडिया को फेवर करने के आरोप BCCI पर आरोप लग रहे हैं कि उसने ऐसा भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए किया है।
ICC करती है तय 
वही BCCI ने इसे सिरे से खारिज किया है। बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप के हर मैच की पिच ICC के कंसलटेंट की मौजूदगी में तय होती है। उसके निर्देश के मुताबिक ही यह तय किया जाता है कि किस ग्राउंड पर कौन से नंबर की पिच इस्तेमाल होगी। पिच पर घास कितनी छोड़ी जाएगी यह भी ICC ही तय करती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.