JABALPUR: सिविल लाईन में चाकू से वार कर युवक की हत्या

नये साल के पांच दिनों में हत्या की तीसरी वारदात

234

जबलपुर। नये साल में पिछले पांच दिनों में रविवार को हत्या की तीसरी घटना सामने आई. 1 जनवरी की दोपहर में जहां बरगी में एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी, वहीं हनुमानताल के मोहरिया इलाके में जन्मदिन मना रहे युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब तीसरी घटना में सिविल लाइंस थाना अंतर्गत होटल नर्मदा जैक्शन के पास स्थित दत्त अपार्टमेंट के सामने पेशे से पुताई करने वाले एक युवक की चाकू से दनादन वार कर अज्ञात लोगों ने सुबह सुबह हत्या कर दी. परिजनों का कहना है की सुबह मोबाईल पर फोन करके उसे किसी ने बुलाया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में लग गई है, घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि पुरानी रंजिश या तात्कालिक विवाद घटना की वजह हो सकती है. मृतक की शिनाख्त प्रेम सागर निवासी 35 वर्षीय दयाशंकर वंशकार के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में सिविल लाईन थाना प्रभारी नेहरू खंडाते ने बताया कि रविवार की सुबह 10.30 मिनट पर दयाशंकर वंशकार पर चाकू से करीब छह वार किए गए थे। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि दया शंकर को किसी ने फोन करके बुलाया था। जिसके बाद वह सुबह 9.15 बजे घर से निकला था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया, अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.