रायपुर।: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। जिसका असर दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के चलते व्यापमं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। राज्य सहकारी बैंक में होने वाली भर्ती को लेकर ये परीक्षा होने वाली थी।
15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा
जानकारी के अनुसार आचार संहिता के चलते कई राज्यों में अलग-अलग चीजों पर रोक लगा दी गई है। नेताओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। तो वहीं एमपी में जनसुनवाई को भी स्थगित कर दिया गया है। तो वहीं अब छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 15 अक्टूबर को होने वाली राज्य सहकारी बैंक में भर्ती को लेकर जो परीक्षा होनी थी उसे आचार संहिता के चलते स्थगित कर दिया गया है। मंडल अधिकारियों ने निर्वाचन से परीक्षा की अनुमति भी मांगी थी। लेकिन अब अब निर्वाचन आयोग द्वारा रोक लगाने के बाद व्यापमं बाद में इसे लेकर तारीखों का ऐलान करेगा।