- जबलपुर । गाड़ी संख्या 22937/22938 रीवा-राजकोट-रीवा एक्सप्रेस को विगत 22 अक्टूबर से एलएचबी रैक कोच से चलाया गया । गाड़ी संख्या 22937, 22 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को राजकोट स्टेशन* से और *गाड़ी संख्या 22938, आज से प्रत्येक सोमवार को रीवा स्टेशन* से एलएचबी रैक से संचालित की जा रही हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
इन स्टेशनो को मिलेगा फायदा
एलएचबी रैक लगने से दोनों दिशाओं में *रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी* के यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ की सुविधा मिलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे।
आरामदायक होते हैं एलएचबी कोच
उल्लेखनीय है कि एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हल्के होते हैं। नए डिजाइन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद एहसास कराते हैं।